एलोपैथी और आयुर्वेद विवाद में अभिनेता Akshay Kumar ने Baba Ramdev का समर्थन कर दिया है, भले ही ये समर्थन सीधे-सीधे नहीं किया गया है, लेकिन Baba Ramdev ने Akshay Kumar की 2017 का एक Video शेयर किया है, जिसमें वो आयुर्वेद के बारे में बता रहे हैं. अक्षय कुमार के वीडियो को बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, आप इस रिपोर्ट में देखिए अक्षय कुमार और बाबा रामदेव के बीच का आयुर्वेद कनेक्शन.