scorecardresearch
 
Advertisement

'भारत में Medical Terrorism', देखें क्यों बोले Baba Ramdev

'भारत में Medical Terrorism', देखें क्यों बोले Baba Ramdev

योगगुरू बाबा रामदेव ने आज कोरोना की नई दवा लॉन्च की है. पतंजलि का दावा है कि नई दवा साक्ष्यों पर आधारित है. नई दवा के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे. कोरोना की नई दवा लॉन्च करने के बाद आजतक से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि जब हमने कोरोनिल के जरिए लाखों लोगों को जीवनदान देने का काम किया तो कई लोगों ने सवाल उठाए, कुछ लोगों के मन में रहता है कि रिसर्च तो केवल विदेश में हो सकता है, खासतौर पर आयुर्वेद के रिसर्च को लेकर कई तरह के शक किए जाते हैं, अब हमने शक के सारे बादल छांट दिए हैं, कोरोनिल से लेकर अलग-अलग बीमारी पर हमने रिसर्च किया है. इस वीडियो में देखें क्या बोले बाबा रामदेव.

In an exclusive interaction with AajTak, Baba Ramdev talked about Patanjali's new covid medicine. Baba Ramdev also talked about the time when coronil was questioned in the country. Baba Ramdev said that there is a gang in the country who wants to float medical terrorism in the country.

Advertisement
Advertisement