योगगुरु बाबा रामदेव एलोपैथी वाले बयान को लेकर लगातार विवाद में बने हुए हैं और डॉक्टर बिरादरी उनसे खासा नाराज है. अब बाबा रामदेव ने इन विवादों को खत्म करने की पहल की है. बाबा रामदेव ने कहा कि वो जल्द ही वैक्सीन लेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छे डॉक्टर्स धरती पर देवदूत हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दवा के नाम पर किसी का शोषण न हो. गैरजरूरी दवा और ऑपरेशन से सब बचें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Yoga guru Ramdev, who had said he does not need the Covid-19 vaccine as he has the protection of yoga and Ayurveda, on Thursday took a U-turn, saying he will soon get the jab and described doctors as God’s envoys on earth.