बदायूं में एक विवादित स्थल को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद चल रहा है. हिंदू पक्ष ने कोर्ट में अर्जी लगाकर वहाँ मंदिर होने का दावा किया है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वहाँ 800 साल से मस्जिद है. आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन बहस पूरी न होने के कारण सुनवाई टाल दी गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी. यह विवाद धार्मिक स्थलों को लेकर चल रहे कानूनी मामलों का एक और उदाहरण है.