बाबा बागेश्वर फरवरी में प्रयागराज जाने वाले हैं. वो भी उनके प्लान का ही शायद हिस्सा है. प्रयागराज में माघ मेला होने जा रहा है और बाबा बागेश्वर इस मौके को भी भुना लेना चाहते हैं. माघ मेला में बडे़-बडे साधू प्रयागराज में मौजूद रहेंगे और बाबा बागेश्वर इसे धार्मिक संपर्क अभियान के तौर पर इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं.
Baba Bageshwar is going to go to Prayagraj in February to take part in Magh Mela. Baba Bageshwar wants to capitalize on this opportunity. He wants to use it as a religious contact campaign.