scorecardresearch
 
Advertisement

Bageshwar Dham: बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, छतरपुर में केस दर्ज

Bageshwar Dham: बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, छतरपुर में केस दर्ज

बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में लोकेश गर्ग ने कहा है कि रात में उनके पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वो धीरेंद्र शास्त्री से बात करना चाहते हैं. जब लोकेश ने इस बात से इनकार किया तो बाबा के जान लेने की धमकी दी गई.

A relative of Mahant Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham has lodged an FIR. He said that he got a call at night saying that the other person wanted to talk to Dhirendra Shastri. When Lokesh refused, he gave a death threat to Baba.

Advertisement
Advertisement