बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने 4 दिन के भारत दौरे पर हैं. राष्टपति भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत हुआ और साथ ही साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. और आज शेख हसीना पीएम मोदी से बीच द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. जिसमें दोनों देशों के पीएम के बीच व्यापार को नई ऊंचाइयां देने के लिए कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत जल प्रबंधन, रेलवे समेत कई मुद्दों पर समझौते होंगे.
Bangladesh PM Sheikh Hasina is on her 4-day visit to India. She was welcomed at Rashtrapati Bhavan and was also given a guard of honour. And today Sheikh Hasina will hold bilateral talks with PM Modi. Watch this video.