scorecardresearch
 
Advertisement

बजरंग दल का कांग्रेस दफ्तर में हमला, दीवारों पर लिखा हज हाउस

बजरंग दल का कांग्रेस दफ्तर में हमला, दीवारों पर लिखा हज हाउस

कई बड़े नेता कभी कभी कुछ ऐसा कह जाते हैं जिससे बवाल होते देर नहीं लगती। हाल ही गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने भी कुछ ऐसा ही कह दिया जिसके चलते बजरंग दल भड़क गया. दरअसल गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में कहा था कि देश की तिजौरी पर अल्पसंख्यक का पहला हक होना चाहिए जिसके बाद बजरंग दल ने अपनी नारजगी दिखाई औरकांग्रेस दफ्तर पर हमला बोल दिया। बजरंग दल ने कांग्रेस के दफ्तर की दीवारों पर हज हाउस लिख दिया है. देखें ये वीडियो.

Bajrang Dal's attack in Congress office. Bajrang Dal workers wrote Haj House on the walls of office. The reason behind this is a statement. Recently Gujarat Congress President had said that Minority's first right on the country's coffers. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement