आज हम सबसे पहले आपको मुंबई की उस Housing Society में लेकर चलेंगे, जहां बकरीद से पहले ही हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की कुर्बानी दे दी गई. ये आज की सबसे ज्वलंत खबर है, जो भारत को लेकर काफी कुछ कहती है और पूरे देश में लोग इस घटना को धार्मिक असहनशीलता का एक नया मामला मान रहे हैं.