देश भर में ईद उल अदा यानि बकरीद मनाई जा रही है. लेकिन इस बार बकरीद का ये त्योहार हर साल के मुकाबले थोड़ा अलग और थोड़ा हैरानी से भरा नज़र आ रहा है, क्योंकि इस बार बकरीद पर हर बार के मुकाबले कहीं ज्यादा सिक्योरिटी नज़र आ रही है. उधर भारत पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर भाईचारे की मिठाई का अदन प्रदान किया गया. देखें तस्वीरें.