बालासोर हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड ने बड़ी जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड ने बताया है कि इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से ये हादसा हुआ. दोनों ट्रेनें कोरोमंडल और शालीमार 128 और 126 किलोमीटर की रफ्तार से जा रही थी. उधर ड्राइवर का बयान भी सामने आया है. यशवंतपुर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने कहा कि उसने ग्रीन सिग्नल देखा था और अजीब सी आवाज सुनी थी.
The statement of the driver of Yeswanthpur express has come to the fore in the Balasore Train Accident. The driver of the Yeswanthpur Express said that he had seen the green signal and heard a strange sound before the accident.