अभी तक ये सवाल बना हुआ है कि क्या आफताब श्रद्धा की हत्या को लेकर जो भी बोल रहा है वो सच बोल रहा है. सवाल ये भी कि कहीं आफताब पुलिस को गुमराह तो नहीं कर रहा. इन सवालों का जवाब तभी मिलेगा जब उसका नारको टेस्ट होगा. लेकिन बात पॉलिग्राफ टेस्ट पर आकर टिक जा रही है.
There are several questions surrounding the investigation of Shraddha's murder case. If Aftab is speaking the truth or is he misleading the police? These questions will be answered only when his narco test is done.