आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच रहे हैं. करीब 8 महीने के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय जा रहे हैं. इस दौरे में पीएम मोदी काशी को 15 सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम के दौरे को लेकर शहर में भारी उत्साह का माहौल है. कल अस्सी घाट पर पीएम मोदी के नाम से विशेष आरती की गई. पीएम मोदी के स्वागत में बनारसी मंडली ने लोकगीत गाया और अपने गाने में पीएम की योजनाओं का भी जिक्र किया. देखें वीडियो.
Today PM Narendra Modi is reaching Varanasi. After about 8 months, PM Modi will be in his parliamentary constituency. In this tour, PM Modi will gift projects worth more than 15 hundred crores to Varanasi. Yesterday, a special aarti was performed in the name of PM Modi at Assi Ghat. Banarasi troupe sang folk songs to welcome PM Modi. Watch the video.