सैंकड़ों फीट उंचाई पर उड़ते विमान में जब फ्री स्टाइल फाइट हो जाए तो खतरे के बादल गहरा जाते हैं. बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में यात्री आपस में भिड़ गए. मामला 26 दिसंबर का बताया जा रहा है. इस दौरान जमकर हाथ चले और गाली गलौज भी. बाद में विमान कोलकाता लैंड कर गया और मामले को अथॉरिटी को रिपोर्ट भी किया गया.
In a bizarre mid-air altercation, some passengers onboard a Thai Smile Airways flight got into a full brawl with others watching and a few recording the ugly scene. In a video that is being widely shared on social media.