नीतीश कुमार का अटल जी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. ये सियासी किस्सा अलग है, लेकिन जब बात यात्राओं की होती है तो सबसे पहले याद आती है महात्मा गांधी की दांडी यात्रा, जहां से भारत में किसी उद्देश्य के लिए यात्रा या पदयात्रा करने के चलन शुरू हुआ था. देखें ये खास रिपोर्ट.