scorecardresearch
 
Advertisement

ओबामा की किताब से चर्चा में आए राहुल गांधी, ये है वजह

ओबामा की किताब से चर्चा में आए राहुल गांधी, ये है वजह

राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब रिलीज़ हुई है किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र है. किताब में लिखा है, ‘उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है. लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के लिए जुनून की कमी है’.

Former US President Barack Obama has likened Congress leader Rahul Gandhi to a student who does his coursework but lacks the aptitude to master a subject. In his latest book, Barack Obama has written this about Rahul Gandhi: "Rahul Gandhi has a nervous, unformed quality about him, as if he were a student who'd done the coursework and was eager to impress the teacher but deep down lacked either the aptitude or the passion to master the subject."

Advertisement
Advertisement