जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर हिंदूओं को निशाना बनाया है. एक शराब की दुकान के कर्मचारियों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. इस हमले में जम्मू संभाग के राजौरी के रहने वाले रंजीत सिंह की जान चली गई. वे परिवार में 4 बेटियां और एक बेटा को छोड़ गए. आजतक संवाददाता ने जब परिवार की बड़ी बेटी शिवानी से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता को इंसाफ मिले. और क्या कहा रंजीत सिंह की बेटी ने, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Terrorists once again targeted Hindus in Baramulla, Jammu-Kashmir. A grenade attack took place in a liquor store, which killed one and injured three people. Now Victim's family demanded justice. Watch the video for more information.