scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan से सटे बाड़मेर का हाइवे बना वायुसेना का रनवे! लैंड हुआ हरक्यूलिस विमान

Pakistan से सटे बाड़मेर का हाइवे बना वायुसेना का रनवे! लैंड हुआ हरक्यूलिस विमान

राजस्थान के जालौर में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रनवे का उद्घाटन किया जा रहा है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद हैं. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर किसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग भारतीय वायु सेना अपने विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए उपयोग करेगी. इसके लिए कल भी सुखोई से लेकर मिग विमानों का ट्रायल हुआ था. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 925 A पर भारतमाला प्रोजेक्ट की ओर से नेशनल हाईवे बनाया गया है जिसमें से 3 किलोमीटर के लिए 36 करोड़ की लागत से हवाई पट्टी बनाई गई ह. हवाई पट्टी के दोनों तरफ पार्किंग भी बनाई गई है ताकि इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद विमानों को पार्क किया जा सके. देखें ये रिपोर्ट.

The runway has been inaugurated for an emergency landing in Jalore, Rajasthan. Defense Minister Rajnath Singh and Highways Minister Nitin Gadkari were present on this occasion. The National Highway has been built under Bharatmala Project on National Highway 925A, an airstrip has been built for 3 km at a cost of 36 crores. Parking has also been made on both sides of the runway for parking aircraft. Watch this report.

Advertisement
Advertisement