scorecardresearch
 
Advertisement

बाटला हाउस एनकाउंटर: Ravi Shankar Prasad ने Mamata को याद द‍िलाया उनका बयान

बाटला हाउस एनकाउंटर: Ravi Shankar Prasad ने Mamata को याद द‍िलाया उनका बयान

बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर केंद्रीय मंत्री रव‍िशंकर प्रसाद ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जितने लोगों ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाया वह कोर्ट का फैसला आने के बाद आज चुप क्यों हैं. रव‍िशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी के उस बयान को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था यह फेक एनकाउंटर है, वरना मैं पॉलिटिक्स छोड़ दूंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा यह लोग तब खामोश रहते हैं, जब सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी जाती है आंतकियों द्वारा. देखें वीडियो.

Union Minister Ravi Shankar Prasad attacks those who questioned the Batla House encounter. He said that as leaders who questioned the Batla House encounter, why are they silent today. Ravishankar Prasad also reminded Mamta Banerjee's statement in which she said that this is a fake encounter, otherwise I will leave politics. Watch the video.

Advertisement
Advertisement