संपूर्ण क्रांति. ये नारा दिया था जय प्रकाश नारायण ने....जिनकी आज 121वीं जयंती है. और जेपी की जयंती पर ही विरासत पर अपनी अपनी दावेदारी की जंग भी छिड़ गई है. जहां नीतीश कुमार कहते हैं कि जब तक जिएंगे जेपी को नहीं भूलेंगे. तो वहीं अमित शाह पूछते हैं कि पांच बार पाला बदलकर सीएम बनने वाले लोकनायक के दिखाए रास्ते पर क्या चलेंगे ? देखें वीडियो.