scorecardresearch
 
Advertisement

Flood News: आसमानी आफत के बीच जीवन को बचाने की जंग जारी

Flood News: आसमानी आफत के बीच जीवन को बचाने की जंग जारी

बाढ़ बारिश के कहर के बीच देशभर से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जो दिल दहलाने वाली हैं. कहावत सबने सुनी होगी कि डूबते को तिनके का सहारा. इस कहावत से एक ही बात समझ आती है कि जीवन को बचाने के लिए कहीं जंग जारी है तो कहीं इस सैलाब में जिंदगी ही हारती नजर आती है. इस वीडियो में देखें बाढ़ से आईं ऐसी ही कुछ तस्वीरें जो अपना दर्द बयां करती हैं. कैसे लोग इस आसमानी आफत से बचने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं और कैसे इसी जद्दोजहद में कुछ जान बचा भी ली जाती हैं.

Heavy rains pounded many parts of south Gujarat, leading to a rise in the water level of some rivers. This is not happening in just one state but in many metro cities. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement