जेएनयू के बाद जामिया में भी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाने की तैयारी थी. लेकिन उससे पहले लेफ्ट छात्रों को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद जामिया में स्क्रीनिंग नहीं हो पाई. SFI ने दावा किया है कि छात्रों को बिना नोटिस हिरासत में लिया गया है. जामिया प्रशासन ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री दिखाने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. देखें ये वीडियो.
After JNU, there was a plan to show BBC documentary in Jamia as well. But before that the Left students were taken into custody. After which the screening could not be done in Jamia. Watch this video for more.