भारत ने अमेरिका के साथ मंगलवार को Basic Exchange and Cooperation Agreement (BECA) डील पर हस्ताक्षर किया. यह भारत और यूएस के बीच बढ़ती दोस्ती का बहुत अहम पड़ाव है और इसका फायदा भारत को भविष्य में अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ मिलेगा. यह एक तरह से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग का समझौता है जिसके तहत दोनों देश Geospatial (भू-स्थानिक) सूचनाएं और खुफिया जानकारियां एक दूसरे से साझा करेंगे. यह भारत के पड़ोसी दुश्मन देशों के लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि अमेरिकी सेटेलाइट के जरिये भारत अपने सीमाओं पर नज़र रख सकेगा. किस तरह BECA डील की वजह से चीन और पाकिस्तान को मिलेगा मुहतोड़ जवाब, देखें वीडियो.
India signed the Basic Exchange and Cooperation Agreement (BECA) deal with the US on Tuesday. This is a very important stage of the growing friendship between India and the US and India will be benefited against its neighbors in the future. It is a kind of defense cooperation agreement between the two countries under which both countries will share Geospatial (geospatial) information and intelligence information with each other. This is very bad news for India's neighboring enemy countries because through the US satellite, India will be able to monitor its borders. How China and Pakistan will be affected due to BECA deal, watch video