नए कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान संवाद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त को 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया. किसान संवाद के दौरान तमिलनाडु के किसान एम सुब्रमणि ने बताया कि पहले पानी की कमी के चलते एक एकड़ में ही मैं सिंचाई कर पाता था. इसके बाद मुझे कृषि अधिकारियों ने ड्रिप इरिगेशन की सलाह दी, 1.33 लाख की सहायता भी मिली. इससे काफी फायदा हुआ. देखें वीडियो.
A Tamil Nadu farmer sharing his experience said that he has benefited from drip irrigation facility provided by the government. "This has resulted in the rise of my income by Rs 1 lakh," he said. PM Modi thanked him for saving water by choosing this method and asked him to educate more farmers about it. Watch the video for more information.