बंगाल ने दीदी को जीत का उपहार दिया और बीजेपी को सांत्वना पुरस्कार दिया. ममता बनर्जी की जीत सिर्फ राजनीतिक दांव-पेचों की जीत नहीं बल्कि उस स्टाइल की जीत है जिसे ममता स्टाइल माना जाता है. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने अपना हिंदुत्व कार्ड खेलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन ये भी काम नहीं आया.
Mamata Banerjee got the victory but BJP had to settle for a consolation prize. This is not just a victory of Mamata's politics but also her style. In Bengal, the Bharatiya Janata Party left no stone unturned in playing its Hindutva card, but it did not work.