scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: BJP का आरोप, चुनाव के लिए Mamata खेल रहीं मुस्लिम कार्ड

Bengal: BJP का आरोप, चुनाव के लिए Mamata खेल रहीं मुस्लिम कार्ड

कभी वामदलों का गढ़ रहे बंगाल में 34 सालों के शासन को ध्वस्त कर ममता बनर्जी ने यहां पर अपनी सरकार बनाई थी. लेकिन बीजेपी लगातार उनपर आरोप लगाती रही है कि वह हमेशा राम के नाम पर इसलिए बिफर जाती है, क्योंकि उनकी नजर मुस्लिम वोटों पर है. दरअसल बंगाल के चुनावों में मुस्लिम मतदाताओं की एक अहम भूमिका है. प्रदेश में उनकी आबादी भी 27 प्रतिशत है. कुल 294 सीटों में से 65 सीटों पर मुस्लिम मतदाता सीधा प्रभाव डालते हैं. देखें रिपोर्ट.

BJP has been continuously accusing Mamata Banerjee for bifurcating in the name of Ram because of the Muslim vote bank. Actually, Muslim voters always played an important role in Bengal elections. Their population in the state is about 27 percent. Also, they directly influence at 65 seats out of 294. Watch report.

Advertisement
Advertisement