scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal By-Polls: देखें भवानीपुर से अपनी शानदार जीत पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Bengal By-Polls: देखें भवानीपुर से अपनी शानदार जीत पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

भवानीपुर से ममता बनर्जी जीत गई हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया है. ममता बनर्जी को मिले 84 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि प्रियंका टिबरेवाल को 26 हजार से ज्यादा वोट मिले. ममता बनर्जी की जीत पर प्रियंका टिबरेवाल ने उन्हें बधाई दी. जीत के बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर की जनता का धन्यवाद दिया. तीसरे राउंड की गिनती के बाद से ही तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी थी और ममता की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए थे और जश्न मनाना शुरू कर दिया था. लोग जश्न में होली दिवाली सब मना रहे थे. देखें क्या बोलीं ममता बनर्जी.

Mamata Banerjee won Bhawanipur by elections. Bengal CM defeated Priyanka Tibrewal of BJP by more than 58,000 votes. Mamata got more than 84 thousand votes. Priyanka Tibrewal congratulated Mamata Banerjee on her victory. After the victory, Mamta Banerjee thanked the people of Bhawanipur. People were celebrating outside Mamata's house after the third round of counting. Here's what Mamata Banerjee said.

Advertisement
Advertisement