बंगाल उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. भवानीपुर सीट की 3 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और ममता बनर्जी आगे चल रही हैं. टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर है. बंगाल सीएम के घर के बाहर जश्न की शुरुआत हो गयी है. ममता के घर के बाहर शंखनाद हो रहा है और खेला होबे के नारे लग रहे हैं. भवानीपुर सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस सीट पर ममता बनर्जी के सामने भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल थीं. जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस ही आगे है. देखें वीडियो.
Counting of votes is going on in Bengal by-elections. The counting of 3 rounds of the Bhawanipur seat has been completed and Mamata Banerjee is in lead. Celebrations have started outside Bengal CM's house. There is a conch shell and slogans of Khela Hobe are being raised outside Mamata's house. TMC is ahead in Jangipur and Shamsherganj seats. Watch this video.