scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal By-Polls: भवानीपुर में पहले राउंड में ममता बनर्जी आगे, जानें अन्य सीटों का हाल

Bengal By-Polls: भवानीपुर में पहले राउंड में ममता बनर्जी आगे, जानें अन्य सीटों का हाल

आज बंगाल में उपचुनाव में वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं और पहले राउंड के बाद सामने आया है कि ममता बनर्जी 2800 वोटों से आगे हैं. कुल 21 राउंड की वोटों की काउंटिंग होनी है. ममता इस उपचुनाव में भवानीपुर सीट से खड़ी थीं. भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल भी इसी सीट से चुनाव लड़ रही थीं. ममता की सीट होने की वजह से इस पर देश भर की नजरें थीं. विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से ममता को शुभेंदु अधिकारी से हार मिली थी. अब देखना है कि भवानीपुर का आखिरी फैसला क्या होगा.

Votes are being counted in the by-elections in Bengal today. The initial trends revealed that Mamata Banerjee is leading by 2800 votes in the first round. A total of 21 rounds of votes are to be counted. In the assembly elections, Mamata was defeated by Shubhendu Adhikari from the Nandigram seat. What will be the final decision of Bhawanipur?

Advertisement
Advertisement