पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचीं. मंगलवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को आबादी के हिसाब से वैक्सीन कम दी गई है. साथ ही ममता ने ये भी बताया कि पीएम से मुलाकात के दौरान बंगाल का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा हुई है. ममता ने कहा कि कल सोनिया गांधी ने उन्हें चाय पर बुलाया है. राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात को लेकर बंगाल सीएम ने कहा कि उनसे मिलने से पहले कोरोना की RT-PCR जांच जरूरी है. इतना ही नहीं ममता ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड पर पीएम सर्वदलीय बैठक बुलाएं. वीडियो में देखें और क्या बोलीं ममता बनर्जी.
West Bengal CM Mamata Banerjee met Prime Minister Narendra Modi in Delhi on Tuesday. After meeting PM Modi, Mamata said it was a courtesy meeting with PM today. During the meeting, I raised the issue of COVID and the need for more vaccines, medicines in the state. I also raised the pending issue of the change of name of the state, CM Mamata added.