ममता बनर्जी की एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने नॉर्थ 24 परगना में इच्छामती नदी में खुद से स्टीमर चलाया. वो बॉर्डर इलाके का सर्वे करने पहुंची थीं. जैसे ही वो स्टीमर पर सवार हुईं, सीधे उस कमरे में पहुंची जहां से स्टीमर को कंट्रोल किया जाता है और स्टीमर के स्टीयरिंग पर बैठ गईं. देखें वीडियो.
CM Mamata Banerjee steered a steamer in the Ichhamati river in North 24 Parganas. As soon as she got on the steamer, she went directly to the room from where the steamer was controlled and sat behind the wheel.