पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी है. ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में विपक्षी नेताओं से एकजुट होने की मांग की है. ममता बनर्जी की चिट्ठी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी समेत देश के अन्य 5 मुख्यमंत्रियों को भी चिट्ठी लिखी गई है. देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Wednesday wrote letters to top Opposition leaders, calling on them to unite against the BJP and defend democracy in India. She elaborated on the Centre's 'interference' in the functioning of non-BJP state governments by using Governors and probe agencies like the CBI and ED. Watch this video.