scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: कूचबिहार में करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत, जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Bengal: कूचबिहार में करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत, जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई. जलपेश जा रहे शिव भक्तों के वाहन में डीजे लगा था. इसमें ही जेनरेटर रखा था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे. पुलिस का आशंका जताई है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है. देखें पूरी खबर.

In Cooch Behar, 10 Kanwariyas died due to electrocution on Sunday night. Police have said that the incident may have happened due to the wiring of the generator of the DJ system in the pickup van. 19 people were badly burnt. They have been admitted to the hospital. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement