पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए रेप और हत्या जैसी घटनाओं की जांच सीबीआई को सौंप दी. स्पष्ट कर दिया गया कि उन तमाम मामले की जांच अब सीबीआई द्वारा की जाएगी. वहीं चुनावी हिंसा से जुड़े दूसरे केस की जांच अदालत की निगरानी में गठित एक स्पेशल जांच टीम करेगी. अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है. उनकी तरफ से चार विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है. पीड़ित परिवार से सीबीआई ने की पूछताछ की है. चुनाव बाद हिंसा में जिनलोगों की जान गई थी, उनमें कोलकाता के भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार भी थे. अभिजीत के भाई ने आजतक के संवाददाता से बात की, देखें क्या बताया.