scorecardresearch
 
Advertisement

Howrah रैली में कैसे हुआ हमला? देखें Shahnawaz Hussain ने क्या बताया

Howrah रैली में कैसे हुआ हमला? देखें Shahnawaz Hussain ने क्या बताया

पश्चिम बंगाल में हिंसा और हमले के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे. चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर पत्थरबाजी की गई. शाहनवाज उत्तर हावड़ा में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. शाहनवाज का आरोप है कि Y सिक्योरिटी के बावजूद भी स्थानिय पुलिस ने उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया था. बाद में सभा के दौरान हमले के लिए शाहनवाज हुसैन ने हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और ममता सरकार पर जमकर बरसे. इस पूरे मामले के बारे में आजतक से खास बातचीत की शाहनवाज हुसैन ने. इस बातचीत के दौरान शाहनवाज ने बताया कि कैसे हुआ उनपर हमला.

BJP leader Shahnawaz Hussain alleged that stones were pelted at him in Howrah on Tuesday night when he was campaigning for the West Bengal assembly election. Reacting to this, Shahnawaz said that It's clear that TMC knew it is losing and hence is becoming desperate. Watch this interview.

Advertisement
Advertisement