पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषण नदी हादसा हो गया. जलपाईगुड़ी की माल नदी में अचानक फ्लैश फ्लड आने से पानी की धार में कई लोग बह गए जिसमे से 7 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. कई लापता बताए जा रहे हैं. ये हादसा तब हुआ जब जलपाईगुड़ी की माल नदी में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए कई लोग जमा हुए थे लेकिन इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. इसमें फंसकर कई लोग अपनी जान से हाथ गंवा बैठे. देखें पूरी खबर.
At least 7 killed and many went missing in Bengal after flash floods which occurred during immersion of Durga idols on the occasion of Dussehra. People had gathered to bid adieu to Goddess Durga and were immersing idols of Durga and suddenly flash flood occurred and took lives of seven so far. Watch this video.