पश्चिम बंगाल में हिंसा नहीं थम रही है. हुगली के रिसड़ा में बीती रात फिर विवाद हो गया. रेलवे स्टेशन के बाहर उपद्रवियों की सुरक्षाबल से झड़प हो गई. रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजे से ट्रेनें रुकी हुई हैं. एलसी गेट बंद नहीं होने से हावड़ा -बंदेल रूट बाधित हो गया. हुगली में जिस स्टेशन पर हुआ पथराव वहां जायजा लेने पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, देखें वीडियो.