scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: इससे पहले भी Mamta Banerjee जता चुकी हैं श्रीराम के जयघोष पर नाराजगी

Bengal: इससे पहले भी Mamta Banerjee जता चुकी हैं श्रीराम के जयघोष पर नाराजगी

यह पहली बार नहीं है कि श्रीराम के जयघोष पर ममता बनर्जी को गुस्सा आया है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी बंगाल मुख्यमंत्री ने श्रीराम जयघोष पर अपना आपा खोया था. उस दौरान भी बीजेपी ने ममता बनर्जी के इस व्यवहार को काफी अच्छी तरह से भुनाया था. जिसका परिणाम बंगाल में बीजेपी के लोकसभा सीटों में इजाफे के रूप में हुआ था. अब एक बार फिर बीजेपी हाथ आए मौके को जाने नहीं देना चाहती है. देखें रिपोर्ट.

It's not first time that Mamata Banerjee has got angry at the chants of Sri Ram. Even during the Lok Sabha elections in the year 2019, Bengal Chief Minister lost her temper over this. Its resulted the increase in Lok Sabha seats of BJP in Bengal. Now, once again, the BJP does not want to let go, the opportunities of targeting Mamata Banerjee. Watch report.

Advertisement
Advertisement