scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में Mamata Banerjee के मंत्रियों ने ली शपथ, Corona गाइडलाइंस का रखा गया ध्यान

Bengal में Mamata Banerjee के मंत्रियों ने ली शपथ, Corona गाइडलाइंस का रखा गया ध्यान

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई हैं. ममता बनर्जी ने शपथ लेकर कामकाज भी संभाल लिया है. लेकिन अब बारी उनकी टीम की है, सोमवार को बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली, जिसमें कुल 43 मंत्री शामिल हुए. राजभवन में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई, इस दौरान ममता बनर्जी भी यहां पर मौजूद रहीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A week after the results of the West Bengal Assembly elections were declared, 43 Trinamool Congress leaders took oath as the ministers of Mamata cabinet. The Trinamool Congress emerged victorious in the assembly polls, winning 213 of the 294 assembly seats, securing 47 per cent of the total votes polled during the eight-phased election.

Advertisement
Advertisement