scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata में जगह-जगह जलजमाव, मौसम विभाग ने और बारिश का जताया पूर्वानुमान

Kolkata में जगह-जगह जलजमाव, मौसम विभाग ने और बारिश का जताया पूर्वानुमान

कोलकाता में बादल झामझम बरस रहे हैं. शहर में धीरे धीरे पानी भरता जा रहा है. शहर के रास्ते और गलियों में घुटने तक पानी भर गया है. शहर के करीबी इलाकों में भी बारिश-पानी का असर दिख रहा है. हुगली-वेस्ट मिदनापोर में भी पानी के हमले से लोग परेशान हैं. इन शहरों के निचले इलाकों में पानी भरपूर तरीके से घुसपैठ कर चुका है. चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से बंगाल में भारी बारिश का कहर जारी है. कोकलता के अहीरटोला इलाके में बारिश की वजह से एक दो मंजिला ईमारत भरभराकर गिर गयी जिसके मलबे में कई लोग फंस गए. हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. देखें प्रेमा राजाराम की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement