कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद रेप और हत्या जैसे गंभीर मामलों की जांच राज्य सरकार को सीबीआई को सौंपने को कहा है. इस मामले में गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कलकत्ता हाईकोर्ट की 5 जजों की बेंच ने चुनाव बाद हिंसा में रेप और हत्या के मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने को कहा है. कोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी और टीएमसी दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. टीएमसी नेता निर्मल घोष का कहा है कि चुनाव के बाद बंगाल में कोई हिंसा नहीं हुई. देखें अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया.
In a setback to the Trinamool Congress (TMC) government in West Bengal, the Calcutta High Court on Thursday ordered a CBI probe into murder and rape cases in alleged post-poll violence in the state. Reacting to this, TMC leader, Nirmal Ghosh said that no incidents of violence happened post election.