पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. राज्य में अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही है, साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप है. बंगाल के आरमबाग में मंगलवार को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. यहां मतदान के दौरान बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और सुरक्षाबलों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A clash broke out between TMC and BJP workers in the Arambagh constituency of Hooghly district over alleged voter suppression in the region. TMC leader Sujata Modal clashed with BJp workers in the region. Watch the video.