scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Vidhan Sabha News: पश्च‍िम बंगाल व‍िधानसभा में हंगामा, BJP सांसदों ने संसद में जताया व‍िरोध

Bengal Vidhan Sabha News: पश्च‍िम बंगाल व‍िधानसभा में हंगामा, BJP सांसदों ने संसद में जताया व‍िरोध

बीरभूम हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर बरपा हंगामा और बंगाल विधानसभा में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और TMC विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है. शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायकों पर गिरी विधानसभा में बवाल की गाज गिरी, जिसके बाद वे सदन से सस्पेंड हो गए. इसको लेकर BJP सांसदों ने संसद में जताया व‍िरोध और ममता पर वार करते नजर आए. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement