scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Violence: मुर्शिदाबाद में बड़ा उपद्रव, घरों में लूटपाट, ट्रेन पर पत्थरबाजी, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Bengal Violence: मुर्शिदाबाद में बड़ा उपद्रव, घरों में लूटपाट, ट्रेन पर पत्थरबाजी, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

हावड़ा हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गर्म है. बीजेपी ममता सरकार पर वार कर रही है, तो ममता बीजेपी पर पलटवार में व्यस्त है. पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. मुर्शिदाबाद में आज भी लोग सड़कों पर उतरे और जमकर दंगे किए. कई घरों से लूटपाट की खबरें भी सामने आईं तो वहीं नदिया में बेकाबू भीड़ ने ट्रेन पर हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की और ट्रेन में तोड़-फोड़ की. पूरे राज्य में अबतक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देखें ट्रेन पर पत्थरबाजी की ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें.

Huge nuisances were created in Bengal's Murshidabad, where violence continues today also. There was also news of looting houses. Wherein angered people attacked a train in Nadiya. Stone pelting was done and a ruckus was created. Watch these exclusive pictures of violence.

Advertisement
Advertisement