बंगाल में सियासी हिंसा बहुत आम सी बात है, अक्सर यहां राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ जाते हैं, मगर इस बार दो दलों के कार्यकर्ता नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर अब बीजेपी हमलावर नजर आ रही है. रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस की. देखें क्या बोले रविशंकर प्रसाद.
A clash broke out between BJP workers and the police. BJP is now targeting TMC regarding the violence in West Bengal. Ravi Shankar Prasad recently held a press conference. Watch this video to know more.