कोच बिहार में हुए हिंसा में 4 लोगों की मौत पर ममता बनर्जी ने बीजेपी और केंद्रीय सुरक्षा बलों पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा कि जिसकी उन्हें आशंका था वो हो हो गया. 4 लोगों की मौत पर ममता कल कोच बिहार जाएंगी जहां ये हिंसा हुई और विरोध रैली करेंगी. टीएमसी ने इस घटना की निंदा की है और आज पार्टी चुनाव आयोग में जाकर शिकायत दर्ज कराएगी.