scorecardresearch
 
Advertisement

Murshidabad Violence: बंगाल में हावड़ा के बाद सुलगा मुर्शिदाबाद, देखें वीडियो

Murshidabad Violence: बंगाल में हावड़ा के बाद सुलगा मुर्शिदाबाद, देखें वीडियो

Murshidabad Violence: देश के बाकी हिस्सों में जुमे के दिन भड़की आग भले ही काबू में आ गई हो, लेकिन बंगाल अभी भी धधक रहा है. शहर को सुलगाने के लिए उपद्रवियों के पास एक के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा बहाना हाथोंहाथ तैयार है. पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बाद मुर्शिदाबाद भी सुलग गया है. कल शाम हजारों की भीड़ ने थाने को घेर लिया और देखते ही देखते हालात विस्फोटक बन गए. पत्थरबाजों की भीड़ के आगे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। बंगाल के मुर्शिदाबाद में.धर्म के नाम पर ताजातरीन बारूदी मोर्चा खोला गया. देखें ये वीडियो.

After the controversial statement of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma, various cities across the country remained on edge as authorities cracked down on people involved in violent protests over comments made by Nupur Sharma against Prophet Mohammed. After Howrah, Murshidabad also witnessed huge clash with fire and stone pelting in Bengal. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement