बेंगलुरु में 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. 23 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें फैमिली कोर्ट की जज, पत्नी, सास, देवर और पत्नी के चाचा पर आरोप लगाए. डेढ़ घंटे का वीडियो भी बनाया जिसमें अपना दर्द बयां किया. अतुल ने कहा कि उसने ससुराल वालों को 15 लाख रुपये दिए थे, फिर भी वे 3 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे. पत्नी ने उस पर 9 मुकदमे दर्ज कराए थे. यह मामला पुरुषों के खिलाफ होने वाले अन्याय को उजागर करता है.