scorecardresearch
 
Advertisement

Bengaluru Rain: कुछ घंटों की बारिश में ही डूब गई भारत की सिलिकॉन सिटी!

Bengaluru Rain: कुछ घंटों की बारिश में ही डूब गई भारत की सिलिकॉन सिटी!

क्या आप यकीन करेंगे कि कुछ घंटों की बारिश ने देश के एक बड़े शहर को रेंगने पर मजबूर कर दिया. बैंगलुरु में कुछ घंटों की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी. जगह जगह पानी भर गया, सड़कें तालाब बन गईं और गाड़ियां रेंगने को मजबूर हो गईं. बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूब गईं, सारा पानी सड़क पर ही जमा हो गया, जिस वजह से क्या पैदल चलने वाले और क्या गाड़ी में सवार यात्री, सभी पर ब्रेक लग गया. मौसम विभाग ने कर्नाटक में पहले ही बारिश की अलर्ट जारी कर दिया था. बारिश से मौसम सुहाना भी हुआ लेकिन सरकारी बदइंतजामी ने राहत को आफत में तब्दील कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.

A few hours of rain in Bangalore brought disaster. Some place was flooded and the roads became ponds. The IMD had already issued a rain alert in Karnataka. Rain was supposed to bring some relief from the scorching heat. But government mismanagement turned relief into a disaster. Watch this report.

Advertisement
Advertisement