कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक ऑडी कार बिजली के खंभे से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वे सभी कार में सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वो चकनाचूर हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात 1 बजकर 45 मिनट के आसपास हुआ. ये हादसा बेंगलुरु सिटी के कोरामंगला में हुआ. बताया जा रहा है कि एक ऑडी Q3 बहुत तेज रफ्तार में थी और इसी वजह से अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. कार सवार 7 में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. देखें
In a tragic accident, it was informed that seven people were dead after a speeding Audi Car hit a light pole in Bengaluru. The accident occurred when an Audi Q3 rammed into a roadside building. Six of them died on the spot while one breathed last enroute to a hospital. Watch CCTV footage.